Spread the love

आर आई टी थाना पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

रिपोर्टर – जगबंधु महतो

सरायकेला जिला के आरआईटी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। और उसके पास से चोरी किए गए सोने, चांदी और नकद रुपये बरामद किए हैं। घटना के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने बताया कि दिलिप कुमार (पिता- कृष्ण कन्हैया प्रसाद), जो आदित्यपुर के बन्ता नगर स्थित एलटी-64, हाउसिंग कॉलोनी के निवासी हैं, ने आरआईटी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके घर में चोरी की घटना घटित हुई है। सूचना मिलने के बाद आरआईटी थाना पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दिलिप कुमार के घर पहुंची और घर की घेराबंदी की। पुलिस ने घर की तलाशी ली और एक संदिग्ध युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवक ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया और पुलिस को चोरी किए गए सामान की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने का कान का टॉप, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने का गले का हार, 5000 रुपये नकद, ताला तोड़ने का रिच और पलाश आदि बरामद किया है। कुल मिलाकर, चोरी की बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग 2,50,000 रुपये बताई जा रही है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम श्याम कालिन्दी, उम्र करीब 19 वर्ष है। वह रोड़ नं0-19, बालाजी टॉवर, थाना-आरआईटी, सरायकेला-खरसावां का निवासी है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपनी वारदात को स्वीकार किया है और फिलहाल पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।