Spread the love

एमजीएम थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, ट्रेलर से टकराई बुलेट, पति-पत्नी समेत तीन घायल

संवाददाता : दिप पाल

जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे बुलेट सवार तीन लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। उनकी बाइक एक खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे पति-पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घायलों में सोमनाथ मुर्मू, उनकी पत्नी पायल टुडू और बहन रीना मंडी शामिल हैं।

ससुराल से लौटने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमनाथ मुर्मू अपनी पत्नी और बहन के साथ गालूडीह बड़ामरा गांव स्थित ससुराल से पटमदा बारुडीह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चांदनी चौक के पास उनकी बुलेट सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से टकरा गई, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।