Spread the love

जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका के निर्देशानुसार चलाया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान…

 

दुमका / सिटी-अक्षय मिश्रा 

दुमका। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला परिवहन पदाधिकारी दुमका के निर्देशानुसार आज नगर पालिका चौक दुमका में आमजनों के बीच सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान  सड़क सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गई जिसके तहत ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सुरक्षा नियमों का पूरी तरह पालन करना तथा ड्राइविंग लाइसेंस हेलमेट आदि का उचित अनुपालन सुनिश्चित करना, गति सीमा का पालन करना, अन्य वाहनों से उचित दूरी बनाए रखना, शराब का सेवन कर वाहन ना चलाना, सीट बेल्ट आदि अनेक जानकारियां दी गई। आप गुड समेरिटन कैसे बन सकते हैं दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की सहायता करके, दुर्घटना स्थल पर पुलिस तथा एंबुलेंस को सूचित कर के, दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति के साथ भेदभाव ना करें।

गुड समेरिटन को सरकार द्वारा सरकारी लाभ भी दिया जाता है। जैसे:- प्रोत्साहन राशि, प्रशस्ति पत्र तथा जिला और राज्य स्तर पर पुरस्कार उपलब्ध कराया जाता है।मोटरयान  निरीक्षक दुमका द्वारा महत्वपूर्ण सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारी दी गई वहीं सड़क सुरक्षा एवं वाहन परिचालन के लिए आवश्यक नियम 1- रुकें या गति धीमी करें:- अनियंत्रित वा क्रॉसिंग पर पहले पैदल यात्रियों को सड़क पार करने दें। 2. सीट बेल्ट बांधे, ताकि आप और आपका परिवार वाहन में सुरक्षित रहे। 3. यातायात के नियमों और चिन्हों का पालन करें और दुर्घटनाओं से बचें। 4. गति सीमा का पालन करें एवं अपनी और अन्य लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करो।

5. वाहन को दुरुस्त रखें और सड़क पर परेशान व दुर्घटना से बचे। 6. वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें, ताकि ध्यान भंग न हो और दुर्घटना से बचे रहें। 7.  हेलमेट पहनें दुपहिया वाहन सवार हेलमेट अवश्य पहने। 8. वाहन कभी असुरक्षित ढंग से न चलायें: अपनी और अन्य सड़क प्रयोगकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें। 9. नम्र रहकर सड़क का इस्तेमाल करें और दूसरों का ध्यान रखें। सड़क पर क्रोध / रोष न करें।

10. शराब और वाहन का मेल सही नहीं:- जिम्मेदार बने, शराब पीकर वाहन न चलायें।जिला सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में मोटरयान निरीक्षक दुमका, सड़क सुरक्षा के सदस्य डॉ मनोज कुमार घोष, प्रदीप्तो मुखर्जी, मुश्ताक अली, रमण कुमार वर्मा, जिला परिवहन कार्यालय से त्रिलोकी नाथ मिश्रा, ललित मरांडी, जिला सड़क सुरक्षा कोषांग से दीपक कुमार, अमित कुमार सहीत अन्य कर्मी आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You missed