एस.एस.बी. महानिरीक्षक ने किया “यूनिट हॉस्पिटल” एवं “जवान गेस्ट हाउस” का उदघाटन…
रांची (अर्जुन कुमार)। सीमांत मुख्यालय, एस.एस. बी. पटना के महानिरीक्षक पंकज कुमार दराद ने 26वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, अनगडा का दौरा किया| इस दौरान उन्होंने कैंपस में जवानों के लिए नवनिर्मित “यूनिट हॉस्पिटल” एवं “जवान अथिति कक्ष” का उद्घाटन किया | जवानों के कल्याणकारी कार्यों को आगे बढ़ाते हुए वाहिनी के कमांडेंट एस.डी.शेरखाने ने इन दोनों कार्यों को पूर्ण कराया | कमांडेंट एस.डी. शेरखाने ने महानिरीक्षक महोदय को जवानों के कल्याणकारी योजनाओं के तहत वाहिनी में पिछले कुछ महीनों में निर्मित यूनिट फ्रेश कार्नर, जवान एनक्लेव, अधिनस्त अधिकारी क्लब, शिवाजी हाउस, शहीद चारू चन्द्र पाठक पवेलियन, शहीद वाटिका, बार्बर लौंज, केन्द्रीय पुलिस कल्याण भंडार, ऑफिसर्स मेस आदि का भ्रमण कराया गया | महानिरीक्षक महोदय ने कमांडेंट श्री एस.डी. शेरखाने के जवानों के हित में किये गये प्रयासों को सराहया तथा भविष्य में अन्य कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने का भी निर्देशित किया | इस अवसर पर अन्य अधिकारी एवं बालकर्मी उपस्थित रहे।