Spread the love

एस.एस.बी. 26वीं वाहिनी बनी “अंतर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट” की विजेता…

अर्जुन कुमार नामकुम:

Advertisements
Advertisements

राँची/अनगड़ा । 26वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रांची द्वारा आयोजित पिछले 5 दिनों से चल रहे अंतर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को समापन हो गया। फाइनल मैच 35वीं वाहिनी दुमका तथा 26वीं वाहिनी रांची के मध्य खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी 35वीं वाहिनी ने निर्धारित 16 ओवरों में 104 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान 26वीं वाहिनी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 03 बॉल शेष रखकर, नौ विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया तथा एक विकेट से फाइनल मैच में विजय हासिल कर “अंतर वाहिनी क्रिकेट टूर्नामेंट” की विजेता बनी।

टूर्नामेंट के समापन समारोह के अंत में एस. डी. शेरखाने कमांडेंट 26वीं वाहिनी विजेता व उपविजेता टीमों तथा टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, जिसमें अजीत कुमार को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट”, रविकांत को “मैन ऑफ द बैट्समैन” तथा सरफराज खान को “मैन ऑफ द बॉलर” के खिताब से नवाजा गया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए, कमांडेंट महोदय ने उम्दा प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की प्रशंसा की तथा आगामी “सेक्टर लेवल टूर्नामेंट” के लिए शुभकामनाएं दीं। समापन समारोह के दौरान वाहिनी के अन्य अधिकारी तथा अन्य बलकर्मी मौजूद थे ।

Advertisements

You missed