Spread the love

अवैध आरा मिल को हटाने गई वन विभाग ओर पुलिस के साथ ग्रामीणों का झडप

साहिबगंज –  जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत लाल बथानी हटिया के पास संचालित अवैध आरा मिल को बंद कराने गई वन विभाग व पुलिस की टीम के साथ ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि अवैध आरा मिल बंद करने के क्रम में एक महीना मूर्छित हो गई ।जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के करवाई को बाधित करने की कोशिश की गई।जिसके बाद वन विभाग को लौट जाना पड़ा। जानकारी के अनुसार लाल बथानी हटिया के पास मोहम्मद वकीन के आरा मिल अवैध रूप से संचालित होता था। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने 2 दिन पूर्व उसे सील कर दिया गया था। उसके बाद वन विभाग को सूचना मिली कि आरा मिल को पूनः संचालन करने की सूचना मिली। जिस पर डीएफओ मनीष तिवारी, रेंजर, पुलिस इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी, व पुलिस की टीम ने एक jcb दो हाईवा लेकर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध करने लगा |

क्या कहते है डीएफओ,,,,,

डीएफओ मनीष कुमार तिवारी ने बताया कि काफी मात्रा में लकड़िया जप्त की है। कुछ लोगों के द्वारा उत्पाद भी किया गया है |

Advertisements

You missed