Spread the love

पाकुड़

Advertisements
Advertisements

सुमित कुमार

पाकुड़ जिला के हिरणपुर प्रखंड में ट्रांसफर्मर की चोरी की मामला निरन्तर बढ़ रही है। इसी कडी में हिरणपुर प्रखंड के अंगूठियां गाँव में लगे  ट्रांसफर्मर को शुक्रवार की रात चोरी हो गई। ग्रामीण महानन्द घोष , मनोज घोष , अर्जुन ठाकुर आदि ने बताया कि गाँव से करीब 500 मीटर की दूरी पर 16 केवी का ट्रांसफर्मर लगा था , जो रात को चोरी हो गई। जिसमें अज्ञात चोरों द्वारा ट्रांसफर्मर के भीतरी भाग में रहे कोयल की चोरी कर ली गई है। जिस कारण गाँव मे अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने बाताया की  अज्ञात चोरों द्वारा विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद ही इस घटना की अंजाम दिया जा रहा है। सोचनीय बात यह है कि आखिर रात को विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समय व सूचना चोरों को कैसे मिल जाता है। यह जाँच का विषय है? इस सम्बंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक  अभियंता समीर कुमार ने बताया कि  जिला भर में ट्रांसफर्मर की चोरी की घटनाएं घटित हुई है। इसकी सघन जाँच की जा रही है। ग्रामीणों को भी सचेत रहने की आवश्यकता है। बहरहाल इस चोरी की घटनाओं से लोगो मे काफी नाराजगी देखी जा रही है।

Advertisements

You missed