Spread the love

 

पाकुड़
सुमित कुमार
सोना सोबरन योजना के तहत शुक्रवार को हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गाँवो आदिम जनजाति पहाडिया राशनकार्ड धारकों के बीच धोती -साड़ी का वितरण किया गया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम कुमार साहा ने बेलपहाड़ी गाँव में 28 पहाड़िया लाभुको को धोती- साड़ी दिया । वही रामनाथपुर पहाड़िया टोला में 45 , धौपहाड़ी में 40 व देवपुर गाँव के एक पहाड़िया परिवार को वस्त्र दिया गया। बीएसओ ने बताया कि प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानदार द्वारा दशहरा पर्व के पूर्व ही सभी राशनकार्ड धारकों के बीच धोती -साड़ी का वितरण किया जा चुका है। इसको लेकर सभी पीडीएस दुकानदारो को सख्त निर्देश दी गई है कि शत प्रतिशत लाभुको की ऑनलाइन संधारण करे ।जबकि पीटीजी के पहाड़िया लाभुको को घर -घर जाकर वस्त्रों की वितरण की जा रही है।

You missed