Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

रामनवमी के शुभ अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा स्थित माँ विंदुवासनी मंदिर में आकर पूजा अर्चना किए।इस दौरान पुरोहित तरूण बाबा ने विधिवत वेदिका मंत्रोच्चारण के पूजा अर्चना कराए। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री सोरेन ने कहा कि ईश्वर के आर्शीवाद से हम सभी लोग मिलजुल कर पर्व -त्योहारों की खुशियों को आपस में बांटते हैं।
पर्व-त्योहारों का समय है। लगातार कई त्योहारों को हम मनाते चले आ रहे हैं । सरहुल ने राज्य को खुशियों से सराबोर कर दिया तो रामनवमी का उमंग और उत्साह श्रद्धालुओं में देखते ही बन रहा है। रमजान का पाक महीना भी चल रहा है ।ये सभी पर्व -त्यौहार हम सभी को एकजुट करते हैं। इससे हमें नई ऊर्जा और ताकत मिलती है । इसके जरिए राज्य एवं लोगों की प्रगति, खुशहाली और अमन चैन की दिशा में आगे बढ़ते हैं। पर्व -त्यौहार हमारी अटूट आस्था, श्रद्धा और भावनाओं से जुड़े हैं । सभी को हमारी ओर से रामनवमी की बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, उपायुक्त राम निवास यादव, पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्फोट्टा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisements

You missed