साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में बाल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन गुप्ता ने की।उक्त बैठक में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, पोषण ट्रैकर एप, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, सेविका-सहायिका के रिक्त पदों की वर्तमान स्थिति, पूरक पोषाहार, मानदेय भुगतान , पोषाहार भुगतान , आवंटन के विरुद्ध प्रतिवेदन, एमटीसी से संबंधित प्रतिवेदन, समर अभियान आदि के अंतर्गत कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021- 22 में मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की स्वीकृति लाभुकों की समीक्षा करते हुए बताया गया कि जिला स्तर पर जन्म से 12 वर्ष के लाभुकों एवं 18 से 20 वर्ष के लाभुकों के लक्ष्य के विरुद्ध 12181 आवेदन स्वीकृत एवं भुगतान किए गए।
स्पीच वित्तीय वर्ष 2122 में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत आवंटित लक्ष्य उपलब्धि की समीक्षा करते हुए बताया गया कि प्राप्त आवेदनों के आलोक में सभी 449 आवेदन स्वीकृत करते हुए उनका भुगतान कर दिया गया है।वहीं समर अभियान के तहत विभाग द्वारा 175 वजन मशीन एवं 02 इन्फेटो मीटर तथा 1500 सैम किट उपलब्ध कराया गया है ।जबकि शेष 188 आंगनबाड़ी केंद्रों में जल्द ही सैम किट उपलब्ध करा दिया जाएगा।
समाज कल्याण पदाधिकारी ने कही कि सभी सर्वे कार्य सुचारू ढंग से चल रहा है। इसी संबंध में उन्होंने बात फ्री वंदना योजना अंतर्गत सर्वे प्रतिवेदन मंगलवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया एवं पोषण ट्रैकर एप से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए।