साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
साहिबगंज समाहरणालय स्थित सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के सफल क्रियान्वयन हेतु सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।प्रशिक्षण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट को उनके दायित्व का बोध कराया गया।
ज्ञात हो कि 14.मई को जिला में प्रथम चरण का पंचायत चुनाव होना निर्धारित है। ऐसे में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां पर बैठने की व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, भवन की स्थिति, रैंप एवं मतदान केंद्र जाने को लेकर संपर्क पथ आदि से सबंधित जांच करने का निर्देश दिया गया। ताकि कही कोई कमी हो तो उसे जिलास्तर से अविलंब दुरुस्त कराया जा सके।
सेक्टर मजिस्ट्रेट से बताया गया कि निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में चुनाव को संपन्न कराने में सभी का अहम योगदान होगा। ऐसे में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर सारे मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।इस क्रम में बताया गया कि चुनाव को सफल बनाने हेतु हर किसी का सहयोग अपेक्षित है। इसलिए चुनाव को सुरक्षित एवं भयमुक्त संपन्न कराने के लिए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट ,पीठासीन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, मतदान कर्मी एक दूसरे का सहयोग करें और चुनाव को बेहतर तरीके से संपन्न कराएं। कहा गया कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदाताओं की सुविधा के साथ-साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी सुचारू रूप से करें।
इस दौरान मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी सेक्टर दंडाधिकारी को मतपेटीका के माध्यम से चुनाव संपन्न कराने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से कहा गया कि कि रूट चार्ट के अनुसार ही मतपेटीका एवं मतदान दल को लेकर जाएंगे और मतदान समाप्ति के बाद सभी सेक्टर दंडाधिकारी अपने क्षेत्र से संबंधित मतदान दल को अपने साथ सुरक्षा घेरे में रिसीविंग सेंटर तक लाना सुनिश्चित करेंगे।