Advertisements
Spread the love

 

पाकुड़ सुमित कुमार

पाकुड़ वन विभाग के पदाधिकारी ने छापामारी अभियान चला कर लकडी लदा एक ट्रैक्टर को पकडा।वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी राम बालक प्रसाद के नेतृत्व में चलाए गए छापामारी अभियान में लिट्टीपाड़ा अंतर्गत चीतलों मुख्य सड़क में ट्रैक्टर में लदे सिमल के लकड़ियों को पकड़ा। जिसे हिरणपुर वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया। बिना नम्बर के ट्रेक्टर में सिमल के चिरान किए गए लकड़ी (तख्ता) को लादकर लिट्टीपाड़ा की और लाया जा रहा था। इसी बीच पाकुड़ रेंजर ने लकड़ी लदे ट्रेक्टर को जब्त किया। फोरेस्टर अमर नाथ देहरी ने बताया कि उक्त लकड़ियों को योजना कार्य को लेकर लाया जा रहा था । कागजातों की जांच की जा रही है। कागजात की जाँच के बाद ही अग्रसर कारवाई की जाएगी।

You missed