साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 के मद्देनजर अधिग्रहण वाहन को 10मई को पुलिस लाईन में जमा करने का आदेश जिला प्रशासन ने निर्गत किया है।वाहन कोषांग के वरीय पदाधिकारी संतोष गर्ग ने बताया गया है कि निर्गत अधिग्रहण आदेश में वाहन जमा करने की तिथि दिनांक 09.05.2022 स्थान सिदो कान्हू स्टेडियम में रखा गया था। जिसे संशोधित करते हुए इसकी तिथि 10.05.2022 एवं स्थान पुलिस लाइन साहिबगंज निर्धारित किया गया है।उन्होंने सभी वाहनों को सूचित करते हुए कहा है कि सभी अधिग्रहित वाहन का लॉग बुक दिनांक 09.05.2022 तक जिला परिवहन कार्यालय में स्थित परिवहन कोषांग में खुलवाना सुनिश्चित करें।संबंधित तिथि तक अगर वाहन मालिक द्वारा अधिग्रहित वाहन का लॉग नहीं खुलवाया जाता है तो उन पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 167 के अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
