साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के एनएसएस इकाई 4 के एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा साइकिल यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ने किया।यात्रा के दौरान स्लोगन और नारो के माध्यम से लोगों को साइकिल चलाने के लिए जागरूक किया गया। डाँ श्री सिंह ने कहा कि साइकिल रैली का उद्देश्य लोगों तक यह संदेश पहुंचाना है कि सभी कोई पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पेट्रोल एवं डीजल से चलने वाले मोटर वाहनों के जगह साइकिल का प्रयोग करें। जिससे कि हमारा पर्यावरण संतुलन बना रहे। मोटर वाहनों के अत्याधिक प्रयोग से और उनसे निकलने वाले विषैले गैसों के कारण पर्यावरण पूरी तरह प्रदूषित हो रहा है। जिससे कि आम लोगों का खुली हवा में सांस लेना भी जानलेवा साबित होने लगा है। इसलिए हम सभी को मोटर वाहनों के जगह कम दूरी के यात्रा के लिए ज्यादा से ज्यादा साइकिल का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर एनएसएस के सक्रिय स्वयंसेवक खुशीलाल पंडित, इंद्रोजीत साह, विनय टुडू, अजीत बास्की, कुंदन कुमार, राहुल सूरज, कुमार कुमार, आदि दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे।
