पाकुड़
सुमित कुमार
लोक आस्था का महापर्व छट पूजा को लेकर पाकुड़ जिला के हिरणपुर के स्व.विभूति भूषण दत्ता छठ पोखर घाट ओर जबरदहा स्थित नामो पाड़ा के छट घाट की सफाई युवाओं के द्वारा किया गया । स्व०विभूति भूषण दत्ता छठ पूजा समिति के सहदेव साहा के नेतृत्व में युवाओं ने तालाब घाट व परिसर की सफाई की। वही नामोपाड़ा स्थित सार्वजनिक खेपी पोखर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष आशीष सेन के नेतृत्व में युवाओं ने पूरे घाट परिसर की सफाई की । युवाओं ने बताया कि छठ घाट की सफाई लगातार जारी रहेगी। सभी के सहयोग से प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी धूमधाम से छठ पूजा मनाया जायेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस वर्ष भी विशेष सावधानियां बरती जा रही है। पूजा स्थल पर सरकारी मार्गनिर्देश अनुरूप शारीरिक दूरी का पालन कराने का अर्थक प्रयास किया जाएगा । पूजा को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर सभी तैयारी की जा रही है। सफाई अभियान में रविंद्र नाथ भगत,जीत दे,चंदन दे,राहुल सेन,निरब दत्ता सहित दर्जनों लोगो ने भाग लिया। उधर तोड़ाई , मोहनपुर , देवपुर आदि शामिल थे।