Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित नया परिसदन में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यपालक अभियंता एनआरईपी से डीएमएफटी योजना अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया । पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रमंडल साहेबगंज द्वारा कोटलपोखर ग्रामीण पाईप लाईन योजना, कस्तूरबा विद्यालय बरहरवा एवं स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में डीप बोरिंग कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के अभियंता को दिए।इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि जहां-जहां ट्रांसफार्मर खराब है, वहां जल्द से जल्द नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए।सभी घरों में डिजिटल मीटर लगाना सुनिश्चित करें। जिस क्षेत्र में बिजली नहीं पहुंच पाई है ,वहां जल्द से जल्द बिजली पहुंचाने की व्यवस्था की जाए । खराब एवं कमजोर वायर को जल्द से जल्द विभाग द्वारा बदला जाए ।बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया गया ।
श्री आलम ने कहा कि जिला में चिकित्सकों की कमी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा । उन्होने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि नियमित रूप से कोविड का जांच अस्पतालों में कराया जाए। बिरसा हरित क्रांति योजना के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश उप विकास आयुक्त को दिया गया।साथ ही ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, भवन प्रमंडल ,ग्रामीण कार्य विभाग, लघु सिंचाई ,गंगा पंप नहर प्रमंडल, कृषि विभाग ,सहकारिता विभाग ,पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, गव्य विभाग, आपूर्ति विभाग, सामाजिक सुरक्षा श्रम विभाग समाज कल्याण ,जेएसएलपीएस ,पंचायती राज आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की।इस मौके पर उपायुक्त रामनिवास यादव ,पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्टोप्पा ,उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ,अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र , सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार , संबंधित विभागों के पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed