Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

मालदा रेल डिवीजन अन्तर्गत बड़हरवा आरपीएफ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलगाड़ी में छापामारी कर अवैध शराब को जप्त किया।सब इस्पेक्टर एल बी मांझी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी।जिसके आधार पर कार्यवाही करते हुए ट्रेन संख्या- आप 05433 आजीमगंज -जमालपुर पेसेंजर ट्रेन में रखे 190 पीस आँफिसर चवाईस ओर 16 पीस केन बियर को जप्त किया।उन्होंने बताया कि उक्त शराब को पश्चिम बंगाल से लाया जा रहा था।जिसे बिहार लेकर जाया जाता।हलांकि उक्त मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। जप्त किए गए शराब के विरुद्ध आवश्यक विभागीय कार्यवाही कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं। छापामारी अभियान के दौरान एस आई ए के यादव, हेड कॉन्स्टेबल संजय कुमार, काँस्टेबल ए के साह सहित अन्य मौजूद थे।

Advertisements

You missed