Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड काँग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सोमवार को दुर्गापुर चौक में मोदी सरकार एंव महंगाई के खिलाफ चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम ने किया।कार्यक्रम के दौरान आम जनता और दुकानदार भाई तथा कांग्रेस के नेता सभी मिलकर दुर्गापुर हाट बाजार में घूम घूम कर महंगाई से संबंधित पर्चा का वितरण किया गया और महंगाई पर चर्चा भी की गई।प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम ने कहा कि जब डॉक्टर मनमोहन सिंह सरकार थी तो देश में महंगाई नहीं के बराबर थी। परंतु आज मोदी के शासन के 8 साल पूरे हो गए और महंगाई आसमान छू रही है। नमक ,सरसों का तेल ,दवा , आटा, चावल सहित सभी जरूरत की चीजें काफी महंगी हो गई है। देश के गरीब को महंगाई के मार से और गरीब बनाया जा रहा है। अडानी, अंबानी को देश की सारी संपत्ति बेचकर अमीर बनाया जा रहा है। बच्चे के पढ़ने लिखने के सभी समान कॉपी ,कलम, पेंसिल कटर किताब पर जीएसटी लगाकर महंगी की जा रही है। दूसरी तरफ दूध, दही, पनीर जैसे खाने के सामान पर भी जीएसटी लगाकर गरीबों से सरकार टैक्स वसूल रही है। एनएसयूआई के प्रखंड अध्यक्ष कालू शेख ने कहा कि एक तरफ गरीबों की नौकरी और रोजगार खत्म हो गया है। दूसरी तरफ सरकार की बेतहाशा महंगाई से लोग त्रस्त है। चौपाल कार्यक्रम में कांग्रेस के विधानसभा प्रभारी कमल आर्य , असलम शेख मुन्ना शेख, विजय पासी, इमाम मिर्जा, तौसीफ शेख, मोहम्मद आरिफ शेख, ललित ठाकुर, राजा शेख, फजलु शेख, मिलन मुल्ला, लाल टू मिर्जा आदि उपस्थित थे।।

Advertisements

You missed