Advertisements

पाकुड़ सुमित कुमार
जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिव नारायण यादव ने धान अधिप्राप्ति हेतु शुक्रवार को बैठक आयोजित किया।इस दौरान सभी संबंधित पदाधिकारियों व चयनित लैम्पस के अध्यक्ष-सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जल्द से जल्द किसानों का पंजीयन कराया जाय तथा अपने -अपने क्षेत्र में किसानों के बीच प्रचार प्रसार करें।
मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी रविन्द्र कुमार दास, जिला के सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, मुख्यालय सहकारिता पदाधिकारी विजय कुमार राम, श्रीरामपुर लैम्पस सचिव परमेन रविदास, हिरणपुर लैम्पस सचिव लखन सिंह, बन्नोग्राम लैम्पस सचिव अलोक कुमार मंडल, आलुवेडा लैंमपस, राजेश कुमार, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Related posts:
SARAIKELA NEWS : उड़िया भाषा के संरक्षण एवं उत्थान को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला; सौं...
SARIKELA NEWS : उपायुक्त ने जिलेवासियों से की अपील; जिले में सौहार्द और शांति बनाए रखने में जिला प्...
सरायकेला : खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय की निदेशक ने दुगनी आर्चरी अकादमी और आवासीय फुटबाल प्रशिक्ष...
