पाकुड़ सुमित कुमार
पाकुड़ जिला के हिरणपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार चौक से मोटरयान निरीक्षक अभय कुमार ने शुक्रवार को सामान लदे दो ट्रक को जब्त कर थाना के हवाले किया। मोटरयान निरीक्षक ने लिट्टीपाड़ा की ओर जा रहे ट्रक संख्या डब्लूबी 55बी 2959 को जाँच के लिए रोका, जिसमे लोहा लोड था। वही ईंट लोड ट्रक संख्या डब्लू बी 59 बी 9178 को भी पकड़ा। दोनों वाहनों के चालक से कागजातों की मांग करने पर तत्काल नही दिखा पाया। जिसे लेकर दोनों ट्रक को जब्त किया गया । मोटरयान निरीक्षक ने बताया कि जाँच क्रम में दोनों ट्रक को पकड़ा गया है। अभी तक आवश्यक कागजात उपलब्ध नही कराया गया है।
Related posts:
