Spread the love

साहिबगंज

रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

साहिबगंज जिला के बड़हरवा प्रखण्ड अन्तर्गत आहूतग्राम पंचायत के रहमतपुर ग्राम में वॉलीवाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। यूथ क्लब रहमतपुर की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला घोघा बनाम सुसानी टीम के बीच खेला गया।जिसमें घोघा की टीम विजेता बनी।अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता को तीन हजार रुपये एवं कप देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट कांग्रेस प्रदेश सचिव तनवीर आलम,पुलिस इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार,बरहरवा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ,काँग्रेस प्रखंड अध्यक्ष असोक दास, मुखिया सोनोत टुडू, इस्माइल दिलदार आलम ,रबीउल इसलाम सहित अन्य मौजूद थे।

You missed