साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)
साहिबगंज जिला मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्रो में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 इंदिरा गांधी की 104वाँ जयंती मनाया गया।बड़हरवा प्रखण्ड कांग्रेस कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने इंदिरा गांधी के तस्वीर पर माल्यापर्ण कर एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया।जबकि पतना प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में मयूर झुठी स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
इस मौके पर ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अश्विन कुमार आनंद, मो० नसीररुदीन , जिला उपाध्यक्ष रंजीत टुडू , संतोष झा , आबेईदुर रहमान , निताय सरकार , अब्दुल करीम , गुलजार हुसेन ,निकेश गुप्ता ,मनीष गुप्ता, सदन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
