Advertisements
Spread the love

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

साहिबगंज जिला के मिर्जाचौकी पुलिस ने हथियार के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।गिरफ्तार आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थें।

पुलिस अधीक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्फोट्टा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त होने के उपरांत एसडीपीओ साहिबगंज राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।गठित टीम के सदस्यों ने मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के फूलो लक्ष्मी आंगनबाड़ी केंद्र के निकट से फूलो लक्ष्मी गांव निवासी तल्लु हेम्ब्रम(35), चुन्नू हेम्ब्रम(45) ओर बिहार कटिहार हसनगंज थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी बजला हेम्ब्रम (50)को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पीस लोडेड देशी पिस्टल, छह चक्र गोली एंव एक पीस मोबाईल को जप्त किया है।इस घटना को लेकर मिर्जाचौकी थाना में कांड संख्या- 81/21 दर्ज कर तीनो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।पुलिस मामले की अग्रसर कारवाई में जुटी हुई हैं।

You missed

राजनगर : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में निकाला गया तिरंगा यात्रा…