साहिबगंज
साहिबगंज जिला के उधवा प्रखंड क्षेत्र में अवैध लॉटरी का कारोबार बेखौफ जारी है ।प्रतिबंधित लॉटरी खुलेआम बेची जा रही है ।इस दिशा में स्थानीय प्रशासन मौन धारण किए हुए बैठी हुई है ।इस अवैध कारोबार में एक और जहां लोटरी माफिया चांदी काट रहे हैं ,वहीं दूसरी ओर गरीब और दिहाड़ी मजदूर लूटे जा लूटे जा रहे हैं। लोटरी के खेल में कई लोग बर्बाद होने की कगार में है।इस क्षेत्र में प्रतिबंध लॉटरी बड़हरवा और तीनपहाड़ थाना क्षेत्र से सप्लाई कर छोटे-छोटे एजेंट को उपलब्ध कराई जाती है । जानकारी के अनुसार कटहलबाडी, श्रीधर, बेगमगंज, राधानगर ,सिरासीन, फुटानी मोड सहित विभिन्न जगह पर धरले से अवैध लॉटरी का कारोबार फल फूल रहे हैं। इस संबंध में राधा नगर थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने कहा कि अवैध लोटरी बेचने वाले लोगों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
