Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

साहिबगंज महाविद्यालय परिसर में पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया। एनएसएस नोडल पदाधिकारी
डॉ रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि उनकी शहादत युवाओं को देश के लिए सर्वस्व बलिदान करने की प्रेरणा देती है। 14फरवरी को हमें आतंकवाद के समूल नाश के लिए भी दृढ़प्रतिज्ञ बनाता है।
कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन आतंकी दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया था। आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी। जिससे हमारे 40 जवान शहीद हो गए थे।
एनएसएस वॉलंटियर प्रिंस कुमार ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सभी भारत माता के वीर जवानों के शौर्य और बलिदान को शत् शत् नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि । इस मौके पर एनएसएस वॉलंटियर्स व अन्य छात्र- छात्राओं में लालु साह, कृष्णा कुमार, सुभाष कुमार,
मोo अलताफ ज्योत्सना , सुनिधि वर्षा, अमरीन परवीन ,अदिति कुमार, अभिषेक कुमार, इंद्रोजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।