Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज जिला में विशेष शिविर लगाकर दिव्यांग जनों को निर्गत किया जाएगा यूडीआईडी कार्ड। 01 मार्च से 31 मार्च तक जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल एवं सभी प्रखंड के प्रखंड कार्यालय परिसर में इस शिविर का आयोजन किया जाएगा।राज्य सरकार द्वारा निर्गत किए गए पत्र के आलोक में उपायुक्त रामनिवास यादव के निर्देश में जिला के सभी दिव्यांग जनों को 01 मार्च से 31 मार्च तक विशेष अभियान चलाकर (UDID CARD) विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
इस संबंध में यूडी आईडी कार्ड निर्गत कराने के लिए जिला अंतर्गत विशेष चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति एवं दिव्यांग बोर्ड का गठन भी किया गया है।

*■जाने किस दिन कहां लगेंगे शिविर*

सदर अस्पताल साहिबगंज में विशेष अभियान लगाकर दिव्यांग जनों का यूडीआईडी कार्ड,दिनांक 02.03.2022,03.03.2022,16.03.2022 एवं 28.03.2022 से 31.03.2022 तक, प्रखंड कार्यालय परिसर राजमहल 04 एवं 5 मार्च को, प्रखंड कार्यालय परिसर उधवा में 7 एवं 8 मार्च को, प्रखंड कार्यालय परिसर बरहरवा में 9 एवं 10 मार्च को, प्रखंड कार्यालय परिसर बरहेट में 11 एवं 12 मार्च को, प्रखंड कार्यालय परिसर पतना में 13 एवं 14 मार्च को, प्रखंड कार्यालय परिसर बोरियों में 21 एवं 22 मार्च को, प्रखंड कार्यालय परिसर मंडरो में 23 मई 24 मार्च, प्रखंड कार्यालय परिसर तालझारी में 25 एवं 26 मार्च को दिव्यांग जनों को यूडीआईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।

*■ क्या आवश्यक कागजात लाने होंगे*

स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि दिव्यांग जनों को अपना यूडीआईडी कार्ड या विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए उक्त शिविर में आवश्यक कागजात में
दो पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड या कोई भी फोटो प्रमाण पत्र कि आवश्यकता होगी। जहां चिकित्सकों द्वारा जांच कर जांच के आधार पर उन्हें प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

*■ उपायुक्त ने की अपील*

उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए दिव्यांगजन निश्चित रूप से संबंधित प्रखंड में लगाए गए शिविर में आएं,और अपना जांच कराते हुए प्रमाण पत्र बनवाएं। इससे सरकार द्वारा संचालित की जा रही जो भी कल्याणकारी योजनाएं है वह उनका लाभ ले सके ।साथ ही दिव्यांग जनों के लिए चलाई जाने वाली विशेष योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल सके।
उपायुक्त ने आम लोगों एवं मीडिया से भी विशेष आग्रह किया है कि वह ऐसे दिव्यांग जनों को शिविर के बारे में बताएं तथा हो सके तो दिव्यांग जनों की मदद करते हुए उन्हें शिविर में लेकर आए और उनका यूडीआईडी कार्ड बनवाएं।

Advertisements

You missed