Spread the love

 

पाकुड़
सुमित कुमार

पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय परिसर में झारखंड राज्य के चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ राज्य महामंत्री सपन कर्मकार के निर्देशानुसार सोमवार को जिला में कार्यरत कर्मचारियों ने समाहरणालय के समक्ष पुरानी पेंशन और प्रोन्नति के संबंध में एकजुट होकर अपनी मांग को रखा ।शांतिपूर्ण तरीके से एकजुटता का परिचय देते हुए अपनी मांगों को रखा ।जिसमे आने वाले समय में राज्य के महामंत्री सपन कर्मकार को पाकुड़ बुलाने की मांग की गई।इस मौके पर प्रियदर्शी अशोक, सकलदीप प्रसाद ,सुभाष ठाकुर, अनिल टू डू, चंदन पासवान, विश्वजीत पांडे,रितेश पांडे ,पुष्प लता मरांडी,मती सोरेन समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

You missed