साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
साहिबगंज जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वाधान में विकास भवन स्थित सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिला जनप्रतिनिधि एवं जल सहिया दीदी ने कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के विषय पर अपनी बातों को रखा ।साथ ही महिला शक्ति के उत्थान को लेकर कई संदेश दिया गया।जिसमे साहिबगंज प्रखंड के गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य की मुखिया श्रीमती सुनीता देवी ने कहा कि एक महिला के रूप में जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करना अपने आप में चुनौती भरा रहता है। क्योंकि घर गृहस्थ के जीवन के साथ साथ जनकल्याण के कार्यों को करना और सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना कठिन होता है।कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के जिला समन्वयक जीनत परवीन ने संबोधित करते हुए बताया कि महिला सांसारिक कार्य के साथ-साथ कार्यालय कार्यों का निर्वहन पुरुष सदस्यों के समान कंधों से कंधा मिलाकर करती है। हम सभी महिलाओं को आज यह प्रण लेना चाहिए कि अपने अपने घरों में मातृशक्ति को आगे आने के लिए हमेशा प्रेरित करें।
*■ उप विकास आयुक्त का सम्बोधन।*
उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ होती है। रीढ़ के बिना शरीर की कल्पना नहीं किया जा सकता। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना दी एवं सरकार की योजनाओं में उनकी भूमिका को सराहाया।साथ ही साथ उनके द्वारा अदा किए जाने भूमिका के दौरान आने वाले चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया।*
*■ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इन्हें किया गया सम्मानित।*
इस अवसर पर मातृ शक्ति की सम्मानित किए जाने वाली में
बोरियों ग्राम पंचायत बिशनपुर श्रीमती मीरा सोरेन जल सहिया-गौरीपुर श्रीमती सविता देवी, मंडरो – पंचायत-बच्चा श्रीमती पॉलिना सोरेन पंचायत अंबा डीहा ग्राम झगरु चौकी जलसहिया श्रीमती पुष्पा देवी, तालझारी : बिशनपुर जलसहिया श्रीमती तालामय हासँदा,
उधवा पंचायत उत्तर प्यार पुर श्रीमती सायरा बानो ,उधवा गांव मध्य प्यारपुर जलसहिया श्रीमती मरियम बीवी, साहिबगंज ग्राम पंचायत गंगा प्रसाद पश्चिम मध्य श्रीमती सुनीता देवी ग्राम रामपुर जलसहिया श्रीमती रूबी देवी,
पतना: ग्राम पंचायत केंदुआ ग्राम आमगाछी जलसहिया रेजिना मुर्मू पंचायत केंदुआ लुखी मरांडी, बरहरवा पंचायत पतना ग्राम पटेल जलसहिया श्रीमती संगीता देवी, पंचायत बिशनपुर श्रीमती अनीता हेंब्रम,बरहेट: पंचायत फुलबंगा श्रीमती बहामुनी सोरेन, पंचायत लबरी ग्राम गिलहा जलसहिया श्रीमती सरोजिनी मरांडी,राजमहल पंचायत घाट जमुनी मुखिया श्रीमती ताला मेय हाँसदा, पंचायत पूर्वी नारायणपुर जलसहिया श्रीमती मंजू रानी विश्वास के अलावे एनएसएस के स्वयंसेवक सुश्री अनुप्रिया एवं निकिता कुमारी , जिला समन्वयक श्रीमती जीनत परवीन ,सोशल मोबिलाइजर ज्योति भारती को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राहुल कुमार, आशीष कुमार यादव, अनिल कुमार साह, नूर इस्लाम, राजेश कुमार सिंह, पिनाकी घोष, चंद्रशेखर साह्, राकेश कुमार मिश्रा, वसीम आलम, जाहिद, प्रवीण कुमार, विष्णु कुमार, राजेश घोष उपस्थित थे।