Spread the love

 

संथाल ब्यूरो (रण बिजय गुप्ता) साहिबगंज जिला के राधानगर थाना पुलिस ने बुधवार की रात्री में सटर कटर गिरोह के दो सदस्य को पकडने में सफलता प्राप्त की है।जबकि गिरोह के चार अन्य लोग भागने में सफल रहे।पुलिस अधिक्षक साहिबगंज अनुरंजन किस्फोट्टा ने प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए बाताया कि गिरफ्तार रविऊल सेख उत्तर पियारपुर निवासी सोना चोर गिरोह के सदस्य है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि राधानगर थाना क्षेत्र के पियारपुर- प्राणपुर की ओर जाने वाली तीन मुहानी पर एंटी क्राईम चेंकिग के दौरान इन लोगो को पकडा गया है।पकडे गए अभियुक्त मो0 रविऊल सेख के पास से एक वैंग से दो गैस भरा सिलेंडर, एक पीतल का रेगुलेटर ओर एक मोबाईल बरामद किया गया है।जबकि बेलाल सेख करबला राजमहल निवासी के पास से एक पीतल का गैस कटर, एक गैस पाईप, एक 18 इंच का स्टील का पेचकश, एक पिलास,एक छेनी, लोहा का डील करने वाला ओजार ओर एक पीस मोबाईल बरामद किया है।पुलिस के द्वारा पुछताछ करने पर बताया गया कि रविऊल सेख अपना अन्य साथियों के साथ वर्ष 2018 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद शाहगंज थाना क्षेत्र के मिजान ज्वेलर्स दुकान मेऔ सेंधमारी कर लोकर को तोड कर लाखो रूपये के ज्वेरात की चोरी किया गया था।जिसमे उसे 75 हजार रुपये हिस्सा मिला था। इसके छह वर्ष पूर्व बनारस में एक मोबाईल दुकान में भी सेंधमारी कर 123 पीस मोबाईल की चोरी की गई थी।जिसमे उसे 32 हजार रुपये हिस्सा मिला था। 30 जून की रात्री में भी वे लोग पश्चिम बंगाल के फरक्का में किसी घटना को अंजाम देने वाले थे। परन्तु किसी कारण वस नहीं हो पाया ओर पियारपुर किसी दुकान में घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे थे कि इसी बीच पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध कांड संख्या – 133/2021 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisements

You missed