Spread the love

 

टीबी की मरीज से मिलने देव पहाड़ पहुंचे उपायुक्त राम निवास

यादव, मरीज का स्वास्थ जानते हुए उपायुक्त ने दिया खाद्य

सामग्री एवं फल…

साहिबगंज रणविजय (संथाल ब्यूरो) बोरियो अंतर्गत देवपहाड़ गाँव के बीरबल कांदर पंचयात में यक्ष्मा रोगी सुरीली पहाड़ीन का स्वास्थ्य जानने उनके घर पहुंचे उपायुक्त राम निवास यादव।

ज्ञात हो कि उपायुक्त ने टीबी मरीज़ सुरीली पहाड़िन को गोद लिया है एवं समय समय पर इनका कुशल छेम जानने देव पहाड़ जाते हैं।
इसी क्रम में उन्होंने मरीज़ से मुलाक़ात करते हुए उनका स्वास्थ्य जाना और रोगी को बेहतर स्वास्थ्य हेतु खाद्य सामग्री जैसे दाल, चावल, होर्लिंक्स, बिस्किट,फ़ल एवं पौस्टिक सामग्री दिया।
इस दौरान उन्होंने सुरीली पहाड़ीन से जाना कि वह समय पर दवाई ले रही है या नहीं और कहा कि दवाई का सेवन करती रहें। इस क्रम में उन्होंने कहा कि यक्ष्मा रोगी सुरीली अब पहले से काफी बेहतर नजर आ रही हैं अगर वह इसी प्रकार दवा और सही भोजन लेती रहें तो जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जाएंगी।

इसके अलावा उपायुक्त ने ग्रामीणों से भी मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं से भी रूबरू हुए।
वहीं उन्होंने ग्रामीण महिलाओं से उनकी समस्याएं जानी कई ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवास की समस्या से अवगत कराया जहां उपायुक्त ने उन्हें आवास उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया इसके अलावा ग्रामीणों से विद्यालय की स्थिति मध्यान भोजन की स्थिति भी पूछा।

इस क्रम में बता दें कि भारत सरकार के निर्देशानुसार टीबी कि मरीजों को पदाधिकारियों को गोद लेना है तथा हर महीने यह सुनिश्चित कराना है कि वह सही समय अंतराल पर टीवी की दवा का सेवन करें और स्वस्थ रहें।

वही मौके पर उपायुक्त के अलावे डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ मुक्तेश एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed