Spread the love

उप विकास आयुक्त ने टीवी मरीज को गोद लेकर प्रदान किया

पोषाहार….

साहिबगंज (रण विजय गुप्ता,संथल ब्यूरो) भारत सरकार द्वारा संचालित टीवी मुक्त अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन साहेबगंज लगातार अभियान से जुड़कर यक्ष्मा के मरीजों को गोद ले रहा है एवं उनकी देखरेख के लिए जिले के वरीय पदाधिकारी दृढ़ संकल्पित है।

इसी कड़ी में आज बड़ा लोहंडा निवासी मंजाला मुर्मू जो यक्ष्मा से पीड़ित है उन्हें उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने गोद लेकर पोषाहार प्रदान किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त बरदियार मरीज के निवास स्थान पहुंचकर उनका स्वास्थ्य जाना। जहां उन्होंने मरीज को यक्ष्मा से बचाव हेतु चिकित्सकों द्वारा दी गई दवा का कोई भी डोज़ ना छोड़ने को कहा।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार कोशिश कर रहा है कि जिले से पूरी तरह टीबी का सफाया हो इसी निश्चय के साथ उपायुक्त समेत सभी वरीय पदाधिकारी टीबी के मरीजों को गोद लेकर समय-समय पर उनका हाल तो जानते ही हैं साथ ही उन्हें पोषाहार आदि भी प्रदान करते हैं जिससे मरीज को जल्दी ठीक होने में मदद मिलेगी।

वही इस दौरान उप विकास आयुक्त के अलावा डीपीएम अनीमा किस्कू स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed