Spread the love

खेलो झारखंड में भाग लेने के लिए जिला टीम रवाना….

साहिबगंज : रणविजय (संथाल ब्यूरो)  स्कूली,शिक्षा एवम साक्षरता विभाग,झारखंड, रांची एवं राज्य परियोजना निदेशक , झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वाधान में प्रथम चरण में 15 से 17 दिसंबर तक मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार, रांची में कक्षा 9 से 12 तक लिए जिला स्तर पर चयनित कुल 40 सदस्यीय एथलीट छात्र- छात्रा खिलाड़ियों को जिला जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद झा एवम जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

किया इसके पूर्व जिले के एथलिटो एवम कराटे के खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर बेहतर प्रर्दशन करने को लेकर प्रेरित किया। ज्ञात हो इस प्रतियोगिता के आयोजन में जिले के लेवल 2 कोच योगेश यादव, डे बोर्डिग एथलेटिक्स कोच सकरीगली अशोक कुमार एवम राज्य तकनीकी पदाधिकारी मनोज कुमार के लिए आमन्त्रित किया गया है इनको भी जिले के अधिकारियो एवम खेल प्रेमियों ने शुभ कामना दी।

You missed