Spread the love

स्वास्थ्य सहिया बना रही है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

(अनुमंडलीय अस्पताल राजमहलऔर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उधवा शामिल हैं)

साहिबगंज, रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहिबगंज जिला में छोटे-छोटे बच्चों के बनने वाले जन्म प्रमाण पत्र में बडे पैमाने पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। जिला के तालझारी, राजमहल ओर उधवा प्रखंड क्षेत्र में बडे पैमाने पर बच्चों के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निर्गत कर लाभुक को दिया गया है।इस गोरखधंधे में स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य सहिया के अलावे कई बिचौलिया शामिल है। जबकि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी इस फर्जीवाड़े में अछुता नहीं है। सूत्रों की माने तो इन क्षेत्रों में एक गिरोह सक्रिय है, जो स्वास्थ्य सहिया के अलावे कई अन्य लोगों के माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र दिलवाने का काम करते हैं। एक मोटी रकम लेकर लाभुक को फर्जी प्रमाण पत्र सरकारी अस्पताल के नाम का देते है। इन अस्पताल में अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल ओर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उधवा शामिल हैं।

दरअसल, बिते दिनो बाकुड़ी पंचायत भवन में आधार कार्ड बनाने के लिए आए कई लोगो द्वारा दिए गए जन्म प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया।जिस पर आधार कार्ड बनाने वाले प्रक्षा केन्द्र संचालक ने गलत प्रमाण पत्र होने के कारण आधार कार्ड बनाने से इनकार कर दिया। सूत्रों की माने तो इन लोगो को पिलघुटु के ब्यक्ति ओर बाकुड़ी पंचायत के एक स्वास्थ्य सहिया के द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है। जबकि इस फर्जीवाड़े में बाकुड़ी फाटक टोला का एक युवक का भी नाम बताया जा रहा है। ऐसे स्थिति में इस गलत काम में शामिल लोग मोटी रकम कमा कर चाँदी काट रहे है,जबकि लाभुक अपने- आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी साईमन मरांडी ने कहा कि चुकी यह स्वास्थ्य विभाग का मामला है।लेकिन यह एक गंभीर मामला है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।

Advertisements

You missed