◆जिले के लिए स्वीकृत लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय का हुआ उद्घटान …
साहिबगंज (रणविजय गुप्ता, संथाल ब्यूरो) जिले के लिए स्वीकृत लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के कार्यालय का उद्घट्टन आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।
इस मौके पर कुटुंब न्यायलय के प्रधान न्यायाधीश श्री श्रीप्रकाश दुबे, जिला न्यायाधीश प्रथम श्री धीरज कुमार, जिला न्यायाधीश तृतीय श्री बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शेखर कुमार, वरीय सिविल जज श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री आलोक सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी श्री सुमित कुमार वर्मा उपस्थित थे।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह वरीय सिविल जज श्री धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की भारत के 16 राज्यों में यह सिस्टम लागू हुआ है। जिसमें झारखंड का साहेबगंज जिला भी शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम का उद्देश्य पात्र व्यक्तियों को विचाराधीन आपराधिक मामलों में गुणवत्तापूर्ण कानूनी सेवाएं प्रदान करना हैं।
लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम में पदों पर नियुक्तियां कर दी गई हैं। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल में श्री अरविन्द गोयल, डिप्टी चीफ में श्री रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव और श्रीमती कामनी शर्मा और सहायक लीगल एड डिफेंस काउंसिल पद पर श्री अमरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, श्री रतन कुमार, सुश्री ज्योति कुमारी की नियुक्ति की गई है। योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय के माध्यम से आवेदन करना होगा। पात्र व्यक्ति को उसके मुकदमे की पैरवी के लिए नि:शुल्क वकील उपलब्ध कराया जाएगा।