पेंटिंग प्रतियोगिता में कोमल कुमारी प्रथम…..
साहिबगंज (रण बिजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो) बड़हरवा प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुर में विश्व जल दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन साहिबगंज के द्वारा अंतरविद्यालय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। उक्त प्रतियोगिता में पांच स्कूल के प्रतिभागी ने भाग लिया।
जिसमें मध्य विद्यालय विंध्यवासिनी के कक्षा अष्टम की छात्रा कोमल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरी स्थान मध्य विद्यालय रतनपुर के सूरज हेम्ब्रम, तृतीय स्थान संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल अलका सक्सेना चौथे स्थान मध्य विद्यालय रतनपुर प्रीति कुमारी,और पंचवें स्थान पर रौनक कुमार ठाकुर बालक मध्य विद्यालय ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अजीत कुमार घोष ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य श्री सुन्ना जी, शैलेंद्र कुमार दास, शिक्षिका अमिता जी, ड्राइंग शिक्षिका पुष्पा कुमारी उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षक शैलेंद्र कुमार दास ने सभी विजेता प्रतिभागियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्व जल दिवस पर प्रकाश डालते हुए लोगों से जल बचाने का आग्रह किया। शिक्षिका अमिता कुमारी ने कहीं की हमें ग्रीष्म ऋतु के आगमन पर पक्षियों के लिए छत पर जल उपलब्ध कराना चाहिए।
आयोजक अजीत कुमार ने कहा कि नेशनल वाटर मिशन के तहत जिला भर में “कैच द रैन” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस अवसर पर नयन कुमार साहा, ब्यूटी कुमारी, रेखा कुमारी, शुभम कुमार भगत, शांतनु, शंभवी कुमारी, शिल्पा सुनिकि, सृष्टि कुशवाहा, तनु प्रिया आदी शामिल थे।