साहिबगंज उपायुक्त कार्यालय में क्रय समिति की बैठक संपन्न,
आवश्यक कागजात के बाद ड्रोन कैमरा क्रय का निर्णय समिति
ने ली ……
साहिबगंज (रणविजय गुप्ता ) उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में क्रय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला स्तर से ड्रोन कैमरा के क्रय हेतु टेंडर निकाला गया था, जिसमें चार एजेंसी होने टेंडर भरा। इसी संबंध में आज क्रय समिति के सदस्यों द्वारा टेंडर भरने वाले सभी एजेंसियों से संबंधित सभी आवश्यक कागजात की जांच की गई तथा उनके प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेजों को बारीकी से परखा गया।सभी एजेंसियों एवं क्रय समिति के सदस्यों की उपस्थिति में डॉक्युमनेट्स जांच उपरांत टेंडर खोला गया। जहां उपायुक्त ने सभी एजेंसियों के सर्वसम्मति से योग्य एजेंसी से टेंडर की सभी शर्तों के अनुरूप ड्रोन कैमरा क्रय करने का निर्णय लिया।
इस दौरान उपायुक्त श्री यादव ने संबंधित एजेंसी से आवश्यक जानकारियां ली तथा ड्रोन कैमरा के मेंटेनेंस आदि के विषय में आवश्यक निर्देश भी दिए।साथ ही उन्होंने सभी एजेंसी से किसी भी प्रकार की आपत्ति या विवाद को लेकर आवश्यक पूछताछ की जहां सभी एजेंसियों ने कहा कि उन्हें टेंडर से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है।
इस दौरान उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी उमेश कुमार जिला नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार क्रय समिति के सदस्य निविदा के लिए आए एजेंसी के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।