Spread the love

 

तालझारी प्रखंड में 06 टीबी मरीज़ों को दिया गया पोषाहार,

19 टीबी मरीज़ों को क्रशर संचालकों द्वारा लिया गया गोद…

साहिबगंज (रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो)   टीबी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा यक्ष्मा मित्र बनाया जा रहा है जहां ज़िले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा टीबी के मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है एवं समय समय पर मरीजों के स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन के साथ-साथ क्रशर संघ भी जिले को टीबी से मुक्त कराने में अपना सहयोग दे रहा है आज तालझारी प्रखंड के बड़ी भागियामारी, मस कलैय्या,बासकोला एवं मोतीझरना पंचायत में कुल 19 टीबी रोगियों को विभिन्न क्रशर संचालकों द्वारा गोद लिया गया।

Advertisements
Advertisements

इस क्रम में है यक्ष्मा के रोगियों को पोषाहार भी दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी तालझारी साइमन मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पंचायतों में 19 मरीजों की सूची के आधार पर क्रशर संचालक ने मरीज़ों को गोद लिया है एवं कहां है कि सभी मरीजों को हर महीने पोषाहार आदि उनके द्वारा दिया जाएगा साथी समय-समय पर उनकी स्वास्थ्य की जानकारी भी ली जाएगी। इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि अन्य क्रशर संचालकों द्वारा मरीजों से जुड़ी द्वितीय सूची भी मांगी गई है एवं उन्होंने कहा है कि वह भी अपने स्तर से मरीजों को गोद लेकर जिले से टीबी भगाना चाहते हैं एवं जिला प्रशासन का इस अभियान में साथ देना चाहते हैं।

इसी क्रम में टीबी मरीज़ों के बीच जिला प्रशासन की ओर से कंबल भी वितरित किया गया। इस दौरान जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गांव की मुखिया एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed