Spread the love

संविधान दिवस के अवसर पर जिले में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित…

साहिबगंज   (रणविजय गुप्ता, संथाल ब्यूरो) झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के तत्वाधान में संविधान सप्ताह 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक मनाया गया था। जिसमे जिला स्तरीय, प्रमंडल स्तरीय और राज्य स्तरीय कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था lजिसमें जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

Advertisements
Advertisements

*★उन्होंने कहा की यह बच्चे आगे चलकर और बेहतर करें और हमारे देश का नाम रोशन करें। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
प्रतियोगिता में संविधान से संबंधित विषयों पर भाषण, स्लोगन पेंटिंग आदि का समावेश किया गया था l साहिबगंज जिले में छात्र एवं छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया l छात्रों में सूरज मंडल, भारत कुमार, शिवम कुमार, शशि कुमार, सैयद सोहेल व मयंक बापू का चयन किया गया जबकि छात्राओं में तनुजा प्रवीण, अंशु प्रिया, मौसम प्रिया , सपना कुमारी, निधि कुमारी एवं प्रतिभा कुमारी का चयन किया गया है l

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सर वरीय सिविल जज श्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि संविधान सप्ताह के अंतर्गत जिले भर के विभिन्न स्कूलों में भाषण वाद-विवाद पेंटिंग स्लोगन आती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था एवं तदनुसार छात्र-छात्राओं का चयन जिला स्तर पर किया गया है । मौके पर कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री श्रीप्रकाश दुबे, जिला न्यायाधीश प्रथम श्री धीरज कुमार, जिला न्यायाधीश तृतीय श्री बिरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शेखर कुमार, वरीय सिविल जज श्री राजेश कुमार श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री आलोक सिंह, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी श्री सुमित कुमार वर्मा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी श्री अमित कुमार गुप्ता उपस्थित थे।

Advertisements

You missed