समीर महंती ने प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया का किया निरीक्ष
बहरागोड़ा संवाददाता : देबाशीष नायक
बहरागोड़ा : विधायक समीर महंती ने बुधवार को बाहरागोड़ा स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय पारुलिया का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं, स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की. इसमें सभी शिक्षक उपस्थित पाये गये. विधायक ने मध्याह्न भोजन की जांच की. वहीं, स्कूल की छात्र छात्राओं की समस्याओं को भी सुना. इस दौरान एच एम ने स्कूल में शिक्षक नहीं हैं.टाइलेट और आवश्यक शिक्षकों की मांग की.इस संबंध में एच एम प्रणव घोष ने विधायक को एक मांग पत्र भी देंगे . विधायक समीर महंती ने छात्राओं को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. कहा कि जो भी आवश्यकताएं हैं उसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देंगे. कहा की बेंच डेस्क आ गया है बहत जल्द पहुंचा दिया जाएगा. इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, दीपक महापात्र, पिंटू दत्त,मिथुन कर, अशोक सोम,बिस्वाजीत पाल,सपना साहू,डाबल नायक,जीतेन्द्र ओझा समेत स्कूल की सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और छात्र छात्राएं उपस्थित थे.