गोला से दिल्ली के लिए रवाना हुए स्वच्छता दूत. रास्ते में मिलने वाली गंदगियों को साफ करने हेतु तीन ट्रॉली भी चलेगी साथ…
रामगढ़ इन्द्रजीत कुमार – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की गए स्वच्छता भारत मिशन के अभियान से प्रभावित होकर पिछले छः वर्षों से रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड निवासी अमर कुशवाहा एवं रंजित उर्फ बुल्लेेट महतो ने अपने क्षेत्र ग्रामीण एवं बाजार इत्यादि जगहों पर बिना किसी सरकारी मदद के सफाई का बीड़ा उठा रखा है।
इन्होंने मां चिन्नमस्तिका ट्रस्ट नामक संस्था बनाकर अपने इलाके के युवाओं को इससे जोड़ रखा है जो प्रतिदिन अपने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में क्रमवार जाकर वहां साफ सफाई कर स्वक्ष भारत मिशन में अपना निशुल्क सहयोग देते हैं। प्रधानमंत्री का सपना और देश की जरूरत स्वक्ष भारत मिशन का संदेश देने हेतू सोमवार को अगले सुबह इनके पांच सदस्यीय दल दो बैटरी युक्त कचरा वाहन एवं एक तिपहिया ट्रॉली के साथ गोला से दिल्ली के लिए रवाना हुए।
ट्रस्ट के संस्थापक अमर कुशवाहा का कहना है की हमारा इस दिल्ली का बारह सौ अस्सी किलोमीटर के सफर के बीच रास्ते में आने वाले सभी शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई करते हुए जाएंगे जिससे स्वक्षता का संदेश सभी तक पहुंचें। साथ हीं सरकार से भी निवेदन करते हुए कहा की ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर स्वक्षता कर्मियों की बहाली भी जरूरी है जिससे प्रधानमंत्री का स्वक्ष भारत का सपना सिर्फ कागजों पर न रहे बल्कि धरातल पर भी इसका असर दिखे ।
सफाईकर्मियों के रूप में दिल्ली जाने वाले पांच सदस्यीय दल में शामिल अमर कुशवाहा,रंजित महतो,सुदेश महतो, तनु साव एवं मनु महतो का स्वागत रामगढ़ स्थित थाना चौक पर व्यवसाई विजय मेवाड़ एवं भाजपा के मिडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी के द्वारा किया गया।