संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी के रूप में संजीव कुमार ने योगदान दिया। कार्यालय में एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया…
मौसम गुप्ता। दुमका:
पुलिस उप-महानिरीक्षक ने कहा कि बाबा नगरी में सेवा का मौका मिला है। बाबा नगरी होने के कारण देश विदेश से काफी संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं। पुलिस का जो दायित्व है उसका निर्वहन होगा। पुलिस और पब्लिक का संबंध अच्छा हो इसके लिए कार्य किये जायेंगे ताकि भयमुक्त समाज का निर्माण हो सके। इसके लिए रेंज के सभी 6 जिलों के पुलिस पदाधिकारी मिल कर कार्य करेंगे। लेकिन इसके लिए आम लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में साइबर क्राइम एक बड़ा मुद्दा है। साइबर अपराध पर अंकुश लगे इसके लिए हर सभव प्रयास होगा। स्वच्छ पुलिसिंग के साथ भयमुक्त समाज का निर्माण किया जाएगा।
उक्त मौके पर नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षक श्री प्रमोद कुमार सिंह जो कि पूर्व में परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र दुमका के रूप में कार्यरत थे, उन्हें प्रोन्नति मिलने के पश्चात पुलिस उप-महानिरीक्षक ने पुलिस उपाधीक्षक की बैच लगाकर किया सम्मानित।