प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में सांत्वना जेना ने संभाला कार्यभार
रिपोर्टर – जगबंधु महतो
सरायकेला : प्रखंड के रिक्त पड़े प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी (बीपीओ) के पद पर सांत्वना जेना ने योगदान दिया। इस अवसर पर प्रखंड संसाधन केंद्र, सरायकेला में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) दिनेश कुमार दंडपात ने उन्हें पदभार ग्रहण कराया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना ने प्रखंड साधन सेवियों एवं संकुल साधन सेवियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी को टीमवर्क के रूप में कार्य करने की सलाह दी और कहा कि जिला कार्यालय को सभी रिपोर्ट ऑन-टाइम सबमिट करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। सांत्वना जेना ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को प्रखंड के सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत लागू कराना उनकी प्राथमिकता होगी। साथ ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के निर्देशानुसार सभी कार्यों को समय पर पूरा करने और सरायकेला प्रखंड को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार, संकुल साधन सेवी एवं अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।