महिला महाविद्यालय में 7 दिवसीय वन महोत्सव के तहत हुआ पौधारोपण…
सरायकेला/ संजय मिश्रा : महिला महाविद्यालय सरायकेला द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से 7 दिवसीय वन महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन कॉलेज परिसर में 30-40 आम के पौधे का पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ स्पार्कलीन देई ने छात्राओं को पेड़-पौधे के महत्व को विस्तार से समझाई। कहा पौधे से हमे स्वच्छ ऑक्सीजन मिलता है और कार्बन डाइऑक्साइड जैसे प्रदूषित वायु को सोख लेता है। पेड़ पौधों से प्रकृति की रक्षा होती है इससे हमारी जलवायु के ऊपर भी प्रभाव पड़ता है।
इससे ग्लोबल वॉर्निंग से होने वाली समस्याओं से निदान मिल सकता है सूखा और भूस्थल में पानी का संरक्षण किया जा सकता है। उन्होंने सभी छात्राओं को अपने घर और आस पड़ोस में पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं को संदेश दिया गया कि पौधा हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती । वन महोत्सव के दौरान माहविद्यालय परिसर को हरा-भरा रखने और पौधे का संरक्षण करने का संकल्प लिया गया।
महोत्सव के दूसरे दिन भी कई फलदार पौधो का पौधारोपण किया गया। मौके पर एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर चम्पा पाल, अंग्रेजी विभाग के राजेश कुमार मंडल, भूगोल विभाग की प्रेमा नूतन, इतिहास विभाग के चंद्रशेखर राय व हिन्दी विभाग की श्वेता लता समेत अन्य शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।