अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र पुनीसिर गांव में एसपी के
नेतृत्व में हुआ सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम…
सरायकेला Sanjay । जिला के अति उग्रवाद प्रभावित सुदूरवर्ती क्षेत्र में विकास के अंतिम पायदान पर स्थित रोलाहातु पंचायत के पुनीसिर गांव में पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनता और पुलिस के बीच की कड़ी को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए उक्त सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों को अवगत कराया गया। पुनीसिर जैसे घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां विकास की नई किरणें अब तक नहीं पहुंची हैं, वहां सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच की दूरी को काफी हद तक कम करने का प्रयास किया गया। क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पुनीसिर में कैंप अधिष्ठापित किए जाने से क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में काफी सहयोग साबित हो रहा है। और इस प्रकार के आयोजन होने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।
क्षेत्र के लोगों को मुख्यधारा में लाने के लिए इलाके में आधारभूत संरचनाओं में समुचित सुधार और आसपास के गांव के समग्र विकास के लिए योजनाओं को और तेजी से कराया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा भी दी जा रही है, इस बात का भरोसा कार्यक्रम में ग्रामीणों को दिया गया। साथ ही अनुरोध किया गया कि ग्रामीण, पुलिस एवं जिला प्रशासन तथा सरकार पर भरोसा रखें। और उसके द्वारा चलाए जा रहे सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई कर समस्या का निदान करने का भरोसा दिया गया। पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा वर्तमान में सर्दी का मौसम को देखते हुए गांव के बड़े बुजुर्ग और महिलाओं को कंबल तथा ग्रामीण युवाओं के बीच फुटबॉल खेल से संबंधित जर्सी, बूट, फुटबॉल आदि सभी सामानों का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के लिए स्कूल बैग, कॉपी और कलम इत्यादि सामानों का भी वितरण किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन के साथ मिलजुल कर काम करने और विकास की गति को और तेज करने के लिए प्रेरित किया गया। ग्रामीणों द्वारा भी आश्वासन दिया गया कि पुलिस प्रशासन को पूर्णत: इलाके के विकास के लिए पूरी तरह सहयोग किया जाएगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश द्वारा पुनीसिर पिकेट का निरीक्षण करते हुए पुलिस जवानों का हाल समाचार भी जाना गया। सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, 21c सीआरपीएफ 157 के प्रणव शेखर, सीआरपीएफ 157 के सहायक समादेष्टा संजय कुमार, कुचाई थाना कि पुलिस अवर निरीक्षक भीमलाल पासवान, दलभंगा ओपी प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार शामिल रहे।