श्री श्री राणी सती दादी जी के महाआरती के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय भादो महोत्सव……
Saraikekla (Sanjay) सरायकेला मारवाड़ी समाज के तत्वाधान सरायकेला स्थित अग्रसेन ठाकुरबाड़ी भवन मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित की जा रही दो दिवसीय भादो महोत्सव का शनिवार को समापन किया गया। इस अवसर पर भादो अमावस्या महोत्सव मनाते हुए श्री श्री राणी सती दादी जी के अनन्य भक्त पवन अग्रवाल द्वारा महाआरती की गई। महाआरती के उपरांत छप्पन भोग एवं सवामणी का भोग लगाया गया।
इस अवसर पर सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर माता से सुख शांति एवं समृद्धि की मंगल कामना की। मौके पर आयोजित श्री श्री राणी सती दादी जी के भंडारे में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने प्रसाद का सेवन किया। मौके पर व्रती महिलाओं ने अखंड सौभाग्य और सर्व सुहागन की मंगल कामना की। इस अवसर पर पंडित बृज मोहन शर्मा, सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी सहित अन्य समाज के गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।
