Spread the love

जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाए जा रहे ब्रिज एजुकेटर के पहले बैच के प्रशिक्षण का हुआ समापन…..

जिले में चिन्हित की गई 1013 ड्रॉपआउट बच्चियों की अधूरी

पढ़ाई की जाएगी पूरी…..

सरायकेला। जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान तेजस्विनी परियोजना के तहत चलाए जा रहे ड्रॉपआउट बालिकाओं की अधूरी शिक्षा पूरी कराने के उद्देश्य के साथ ब्रिज एजुकेटरों के पहले बैच के प्रशिक्षण का समापन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित रहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले सहित राज्य में अमेरिकन इंडिया फाऊंडेशन द्वारा ब्रिज एजुकेशन का कार्य किया जा रहा है। इसे लेकर जिले में कुल 1013 ड्रॉपआउट बालिकाओं को चिन्हित किया गया है। जिनका ऑनलाइन एसेसमेंट किया गया है। इनके अधूरी शिक्षा को पूरी करने के उद्देश्य से जिले में 51 ब्रिज एजुकेटर चिन्हित किए गए हैं। जिन्हें चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इसी के तहत ब्रिज एजुकेटरों के पहले बैच के प्रशिक्षण का बुधवार को समापन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के उपरांत चिन्हित 51 ब्रिज एजुकेटर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बनाए गए 17 ब्रिज एजुकेशन सेंटरों में जाकर चिन्हित बच्चियों को शिक्षा देंगे।

जिसके बाद एनआईओएस में उनका रजिस्ट्रेशन करा कर उन्हें उनकी एलिजिबिलिटी के आधार पर आठवीं, दसवीं एवं 12वीं की परीक्षा दिलाते हुए शिक्षा पूर्ण कराकर मुख्यधारा में जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

 

 

झारखंड-बिहार की महत्वपूर्ण और छोटी-बड़ी ख़बरों से अपडेट रहने के लिए जुड़े रहें…vananchal24tvlive.com को SUBSCRIBE करें……

Advertisements

You missed