Saraikela : 10 दिवसीय आचार पापड़ मसाला प्रशिक्षण का
हुआ समापन…
सरायकेला Sanjay । पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय अचार पापड़ मसाला प्रशिक्षण का शनिवार को समापन किया गया। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीएलआरएसी के लोकल मेंबर जलेस कवि ने उपस्थित होकर सभी सफल प्रशिक्षण प्राप्त 23 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए। साथ ही सभी को स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने छह दिवसीय जनरल ईडीपी प्रशिक्षण का शुभारंभ भी किया। और प्रशिक्षण में शामिल 35 प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी। मौके पर संस्थान के सदस्य शैलेंद्र गोप, गोविंद रॉय, दिलीप आचार्य, इंद्रजीत कैवर्त, द्रौपदी महतो एवं गुरुचरण महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
