Spread the love

सरायकेला – खरसावां (संजय कुमार मिश्रा)  कोरोना की संभावित थर्ड वेब को लेकर उपायुक्त अरवा राजकमल ने मंगलवार को सदर अस्पताल सरायकेला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के संभावित तीसरे लहर से बच्चों के बचाव के लिए  बनाए जा रहे ऑक्सीजन युक्त बेड एवं कोविड एसएनसीयु तथा अस्पताल में ऑक्सीजन क़ी उपलब्धता का जायजा लिया।  उपायुक्त ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना के पिछले लहर मे आक्सीजन की कमी के कारण लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। जिसे देखते हुए कोरोना के संभावित तीसरे लहर के पूर्व से ही सभी तैयारियां कर ली गई हैं। जिसमें खासकर बच्चों के सुरक्षा को देखते हुए समुचित ऑक्सीजन एवं बेड क़ी व्यवस्था की गई है।  इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जिले के सदर अस्पताल सरायकेला में अस्थायी 70 पाइपलाइन ऑक्सीजन युक्त बेड बनाए जा रहे हैं जो आने वाले दिनों के लिए भी संचालित रहेंगे।  जिससे मरीजों को ऑक्सीजन की वजह से परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि पूर्व में आरटी पीसीआर टेस्ट के संबंध में टेस्टिंग के बाद रिजल्ट काफी विलंब से आता था इस संदर्भ में राज्य सरकार द्वारा सरायकेला जिले के लिए यह सौगात दी गई है जिसमे ऑक्सीजन प्लांट का सेटअप तैयार किया जायेगा। जिससे जिले में भविष्य में भी ऑक्सीजन की कमी ना हो। उपायुक्त ने बताया कि सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयास एवं जिलेवासियों के सहयोग से तत्काल जिले मे कोरोना मरीज की संख्या मे काफी कमी आयी है पर हमें इसे नजर अंदाज़ नहीं करना है जिसके लिए 10 पेडिअट्रिक बेड तैयार किया गया है। जिसमे बच्चो के लिए प्लेफूल वातावरण दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए  बनाए गए कोविड-19 बच्चों के मनोरंजन एवं चिकित्सीय परामर्श हेतु समुचित व्यवस्था क़ी गई है।
निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार, सिविल सर्जन डॉ बरियल मार्डी, डॉ जुझार मांझी, डीपीएस निर्मल दास तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

You missed