Spread the love

सरायकेला-खरसावां (संजय कुमार मिश्रा) सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने उपायुक्त अरवा राजकमल को ज्ञापन सौंपकर सिविल कोर्ट परिसर में लगातार हो रहे जलजमाव के स्थाई समाधान करने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विगत दिनों नगर पंचायत कार्यालय में मेरी अध्यक्षता में अधिवक्ताओं और नगर पंचायत के सिटी मैनेजर एवं अभियंता सहित नगर पंचायत कर्मियों की एक बैठक हुई थी। बैठक में सरायकेला सिविल कोर्ट परिसर में बारिश के दिनों हो रही जलजमाव से हो रही परेशानी को लेकर चर्चा किया गया था। तथा जलजमाव के कारण न्यायिक अधिकारी न्यायिक कर्मचारी अधिवक्ताओं के साथ-साथ न्यायिक कार्यों से आए हुए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जलजमाव के कारण न्यायिक कार्य भी बाधित होता है। परिसर में जलजमाव को लेकर विगत दिनों अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भी निरीक्षण किया गया था। ज्ञापन में कोर्ट परिसर में हो रहे जलजमाव समस्या के स्थाई समाधान करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर श्री चौधरी ने एक अन्य ज्ञापन सौंपते हुए उपायुक्त से एटीन प्लस वालों के सत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए ऑफलाइन ऑन द स्पॉट वैक्सीन प्रदान करने की मांग की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि स्लॉट बुकिंग के द्वारा वैक्सीन प्राप्त करने की प्रक्रिया में कुछ लोग अपनी मानसिकता के कारण वैक्सीन लेना नहीं चाह रहे हैं। ऑफलाइन ऑन द स्पॉट व्यवस्था किए जाने से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा।

You missed