मोतियाबिंद आपरेशन के लिए 18 रोगियो का हुआ चयन…..
सरायकेला Sanjay : आनन्द मार्ग आश्रम कांड्रा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल सरायकेला-खरसावां एवं पूर्णिमा नेत्रालय तामोलिया के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 मरीजों की आंखों की जांच हुई। जिसमें 18 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए। चयनित मोतियाबिंद रोगी का ऑपरेशन 20 दिसंबर को होगा। शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के गोपाल बर्मन ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक आनन्दमूर्त्ति के प्रतिकृति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के सफल बनाने में पूर्णिमा नेत्रालय के डॉ बर्षा गुप्ता, अमित एवं आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से प्रवेश गोप, भर्तहरि, बसन्त राम देव, जितेन बर्मन, सूर्य प्रकाश का सराहनीय प्रयास रहा।
Related posts:
